• 8076226998
  • contact@ashugaur.com
  • New Delhi, India
Campaigns and Activities
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को उद्यमिता एवं उत्कृष्ट सामाजिक उपलब्धि के लिए एस्प्कॉम ऐक्सिल अवार्ड्स से सम्मानित किया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को उद्यमिता एवं उत्कृष्ट सामाजिक उपलब्धि के लिए एस्प्कॉम ऐक्सिल अवार्ड्स से सम्मानित किया

एस्प्कॉम ऐक्सिल फाउंडेशन (संस्था) ने महिला दिवस पर देश से चुनी हुई 100 महिलाओं को सामाजिक उपलब्धि, उद्यमिता एवं नारी शक्ति का उद्धरण के लिए “एस्प्कॉम ऐक्सिल अवार्ड्स 2021” से सम्मानित किया।
कोमल चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष (एस्प्कॉम ऐक्सिल फाउंडेशन) ने सर्जना सिंह (चयनित, उप पुलिस अधीक्षक, उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सिविल सेवा, 2018), सरिता द्विवेदी (एसएचओ, मथुरा पुलिस, महिला थाना), आशा चौधरी (उप-निरीक्षक, मथुरा पुलिस), अलका रानी (उप-निरीक्षक, मथुरा पुलिस), विजयवती चौधरी (जयपुर राजस्थान, समाजसेविका), सीमा शर्मा (दूरदर्शन, मथुरा) , जया आर्या (आकाशवाणी, मथुरा), तृषिता तेज (डायरेक्टर पेंसिल9, हैदराबाद, तेलंगाना), प्रीति राणा (माइक्रोसॉफ्ट, अमेरिका) को महिला दिवस पर सम्मानित किया, जो की संपूर्ण नारी शक्तियों के लिए एक मिसाल पेश कर रही है।


महिला दिवस पर एस्प्कॉम ऐक्सिल अवार्ड्स का मुख्य समन्वय एस्प्कॉम ऐक्सिल फाउंडेशन (संस्था) के चेयरमैन श्री आशू गौड़ और कोमल चौहान की अध्यक्षता में मथुरा महिला थाने के साथ साथ मेरठ और मिर्ज़ापुर में मंजीत गुलाटी, ललित प्रधान और राजीव कुमार सिंह के समन्वय में किया गया।
महिला दिवस के इस कार्यक्रम के साथ ही कोमल चौहान ने अपने आगामी अभियान: “मेरी पहचान मेरा अभिमान” का भी आरम्भ किया, जो की #मेरीपहचानमेरा_अभिमान (#MeriPehchaanMeraAbhimaan) सोशल मीडिया अभियान होगा।
श्री ललित प्रधान (राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, एस्प्कॉम ऐक्सिल फाउंडेशन) ने बताया की जल्दी ही संस्था “मेरा अभिमान” गाना भी रिलीज़ करने जा रही है जिसका प्रोडक्शन मेरठ और मथुरा में किया जाएगा।

Scroll Up
%d bloggers like this: